भारतीय मूल के स्टैंड-अप कॉमेडियन की मंच पर हुई मौत, दर्शकों को लगा- ये भी कॉमेडी का हिस्सा
- Get link
- Other Apps
भारतीय मूल के स्टैंड-अप कॉमेडियन की मंच पर हुई मौत, दर्शकों को लगा- ये भी कॉमेडी का हिस्सा
भारतीय मूल के कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू (Manjunath Naidu) की दुबई में शो के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. अचानक हुए इस हादसे से परिवार के सभी लोग सदमे में हैं.

कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू (Manjunath Naidu) की मंच पर हुई मौत
खास बातें
- कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू की मंच पर हुई मौत
- दिल के दौरे से हुई मौत
- दुबई में शो के दौरान कर रहे थे परफॉर्म
नई दिल्ली: भारतीय मूल के एक स्टैंड-अप कॉमेडियन की दुबई में अचानक हुई मौत से परिवार सदमे में हैं. दरअसल, 36 साल के मंजूनाथ नायडू (Manjunath Naidu) एक शो में स्टैंड-अप कॉमेडी कर रहे थे. तभी खचाखच भरी भीड़ के सामने अभिनय करते समय तनाव और बेचैनी के कारण मंच पर ही मौत हो गई. मीडिया में आई एक खबर के अनुसार शुक्रवार को मंजूनाथ नायडू को मंच पर दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उनकी मौत हो गई. खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार, पहले उन्होंने बेचैनी की शिकायत की और बगल में रखी बेंच पर बैठ गए उसके बाद वो मंच पर गिर पड़े. वहां बैठे दर्शकों को लगा कि यह भी उनके कॉमेडी का एक हिस्सा है.
कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू (Manjunath Naidu) का जन्म अबू धाबी में हुआ था लेकिन बाद में वह दुबई में बस गए. अचानक हुए हादसे को लेकर उनके दोस्त और साथी कॉमेडियन मिकदाद दोहदवाला ने बताया, 'शो में उनका नंबर आखिरी था. वह मंच पर गए और अपनी कहानियों से लोगों को हंसा रहे थे. वो अपने पिता और अपने परिवार के बारे में बात कर रहे थे. फिर उन्होंने एक कहानी सुनाई कि वह कैसे तनाव और बेचैनी से गुजरे. कहानी सुनाने के एक मिनट के भीतर ही वह गिर पड़े.'
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment